रांची, फरवरी 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची से गए श्रद्धालुओं के जत्था ने सोमवार को राजस्थान के खाटूधाम में निशान अर्पित किए। श्रीश्याम मित्र मंडल से संबद्ध 101 श्याम भक्तों ने खाटू नरेश को निशान अर्पित करने से पूर्व रिंग्स में परशुराम निशान भवन में पूजा-अर्चना की। मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढंढ़ानियां, मंजू व अन्य ने अखंड ज्योति प्रज्वलित किए। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनौली, श्रवण अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, राजीव केडिया, वेद भूषण जैन, पप्पू, अमित झुनझुनवाला, निखिल नारनौली, अमित सरावगी के साथ साधक जयकारे के साथ पदयात्रा कर खाटूधाम पहुंचे थे। निशान अर्पित कर भक्तों ने रात में खाटू स्थित मंडल के विश्राम भवन में भजन-कीर्तन में भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...