रामपुर, सितम्बर 24 -- नवरात्र महोत्सव के दूसरे दिन क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा माता ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने परिवार की कुशलता के लिए कामनाएं की। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी माता का गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने माता का भव्य श्रृंगार किया और भक्ति भाव से पूजन किया। इसके अलावा नगर के मोहल्ला डाम कालोनी स्थित मां दुर्गा पंचायती राज भवानी मंदिर, माता महाकाली मंदिर, श्री सनातन धर्म मंदिर, श्री पीतांबरा देवी मंदिर, मोहल्ला कायस्थान स्थित मढ़ी वाला मंदिर, माता मनोरमा मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और शिव मंदिर सहित आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माता के भजन गए व पूजा अर्चना की। वहीं, मां दुर्गा पंचायती राज भवानी मंदिर में पुजारी सरोज मिश्रा द्वारा नवरात्र के चलते दुर्गा सप्तसती का...