संतकबीरनगर, सितम्बर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने की मां महागौरी की पूजा-अर्चना की। मां की पूजा से भक्तों के सभी पापों का नाश होता है। मां के भक्तों ने भगवती की इसी भाव से पूजा की और घर परिवार की कुशलता के लिए वर मांगा। नवरात्रि की अष्टमी तिथि को माता महागौरी का पूजन किया। माता पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था। तप से उनका शरीर काला पड़ गया था। शिव जी ने प्रसन्न होकर गंगाजल से धोया। इससे उनका तन धवल कांति की तरह चमक उठा था। इससे माता का नाम महागौरी पड़ा। उनकी पूजा से सभी पापों का नाश होता है। भक्तों ने मां के महागोरी स्वरूप की पूजा की। मां को भोग लगाकर भक्तों ने प्रसन्न किया। अपनी व परिवार की कुशलता की कामना की। श्रद्धालुओं ने...