चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पुराना बस्ती स्थित पाउड़ी मंदिर में इस माह के अंतिम गुरुवार को मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना हुई। मां पाउड़ी सेवा संघ समिति द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम गुरुवार को पूजा-अर्चना किया जाता है। सुबह से सेवा समिति के सदस्यों ने मंदिर में पहुंचकर मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद कमेटी के सदस्यों ने सभी भक्तों के बीच भोग के रूप में खिचड़ी, सब्जी एवं खीर का वितरण किया। वहीं भोग की सेवा गुड्डू यादव परिवार द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य रूप से विनय मिश्रा, विवेक चौधरी, जितेन्द्र चौहान, रोहित मोहता, अजय सिंह, संदीप सिंह, अनूप शर्मा, दीपू झाबर, विष्णु रवानी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...