सीवान, नवम्बर 19 -- सिसवन। प्रखंड के महेन्द्रनाथ मेंहदार पर शिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। मंदिर के पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर बाबा महेंद्रनाथ के मंदिर में पूजा - अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...