बिजनौर, सितम्बर 3 -- श्री सनातन धर्म सभा प्रचार सभा के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी महोत्सव आयोजित हुई। श्रद्धालुओं ने गणपति जी की महाआरती में प्रतिभाग कर सुख शांति समृद्धि की कामना की। मंगलवार को दुर्गा विहार स्थित मंदिर में गणपति महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने गणपति जी की महाआरती कर सुख शांति समृद्धि की कामना की। पूर्वी चौधरियान श्री शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान क्रियाओं के साथ पूजा अर्चना के यजमान निश्चल त्यागी एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता त्यागी रही। पूजा अर्चना कराई। गणेश भगवान की पूजा भगवानों में सर्वप्रथम की जाती है साथ ही किसी भी शुभ कार्य को प्रारंभ करने से पूर्व भगवान गणेश जी की पूजा मन व लगन से करनी चाहिए मन व लगन से की गई पूजा का विशेष लाभ मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...