संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नवरात्रि में अंतिम दिन मां के भक्तों ने दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की। मां की पूजा से साधकों को सभी सिद्धियां प्राप्त होती हैं। श्रद्धालुओं ने पूजन के साथ-साथ ही घर परिवार की कुशलता के लिए वर मांगा। साथ ही पूर्णाहुति कर अनु्ष्ठान का समापन किया। नवरात्र के अंतिम दिन नवमी तिथि को मां के भक्तों ने सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की। मां के भक्तों ने पूर्व संचित पाप को नष्ट के लिए मां विधिवत अनुष्ठान किया। घरों में पूजन-अर्चन कर लोगों ने मंदिरों में दर्शन किए। शहर के समय माता मंदिर में सुबह के समय पांच बजे से ही मां के भक्तों की लाइन लग गई। मंदिर परिसर में स्त्री और पुरुषों के लिए अलग से लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए स्वयं सेवियों ने भी सहयोग...