रामगढ़, जनवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़का चुंबा में मंगलवार को देर शाम में मां रक्षा काली की प्रतिमा का नम आंखों से श्रद्धालुओं ने स्थानीय जलाशय में विसर्जन किया। मां रक्षा काली मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ जुलूस के शक्ल में मां रक्षा काली प्रतिमा का शोभा यात्रा निकाला गया। जो पूरे गांव में भ्रमण कराते हुए जलाशय तक ले जाया गया। विसर्जन में शामिल पूजा समिति के लोग और ग्रामीण मां रक्षा काली के समेत अन्य देवी देवताओं का जयघोष करते हुए भक्ति में डूमते हुए जलाशय पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...