समस्तीपुर, जुलाई 12 -- समस्तीपुर। सावन के पहले दिन सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर का कपाट सुबह चार बजे खोल दिया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक शुरू किया। वहीं मोरवा में भी बाबा खुदनेश्वनाथ मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने खुदनी बीबी के मजार व बाबा पर जलाभिषेक किया। विद्यापतिधाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक किया। श्रावणी मेले को लेकर विद्यापतिधाम मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ व सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर में सीसीटीवी कैमरा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, बैरिकेटिंग, रोशनी आदि का भी प्रबंध किया गया है। वहीं मंदिर के पीछे वाहन स्टैंड बनाया गया है एवं पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये कई जगहों पर ...