बोकारो, जून 27 -- जगन्नाथ मदिर में गुरूवार को चास-बोकारो के श्रद्धालुओं ने प्रभु जगन्नाथ का नवयौवन दर्शन किया। सुबह 10 बजे मंदिर का पट खुलते ही नवयौवन दर्शन करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि सुबह 6 बजे से ही भगवान जगन्नाथ का नेत्रदान व अंतिम श्रंगार के बाद मंदिर के पुजारी मानस आचार्य अपने सहयोगियों के साथ मंत्रोंच्चारण के बीच विशेष पूजा अर्चना किया। इसके बाद 15 दिनों से बंद मंदिर का पट को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। क्योंकि भगवान जगन्नाथ का महास्नान के बाद बीमार पड़ जाने पर उनका शयनकक्ष में ही उपचार किया जा रहा था। पट खुलने के बाद भक्त श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ ,बलराम व देवी सुभद्रा का बारी बारी से पूजा अर्चना किया। जगन्नाथ मंदिर परिसर को नवयौवन दर्शन कार्यक्रम के लिए फूल मालाओं व आकर्षक लाईट सज्जा के साथ सजाया गया है। नवयौ...