कोडरमा, नवम्बर 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि शहर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। नगर के लगभग दो दर्जन से अधिक मंदिरों में 5100 से अधिक दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। चारों ओर आस्था और भक्ति का इंद्रधनुषी दृश्य देखने योग्य था। महिलाओं ने शाम होते ही विभिन्न देवी-देवताओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। मंदिरों की अलौकिक व अनुपम सजावट भक्तों का मन मोह रही थी। इधर शहर के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर (चौधरी ब्रदर्स) में सालासर भक्त समिति के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई। गणेश वंदना मनोज माथुर ने प्रस्तुत की। इसके बाद अरनव केशरी ने केशरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम..... नवी...