चतरा, अगस्त 2 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर (लेंबोइया) पत्थलगड्डा में सिंघानी गांव के दर्जनों श्रद्धालुओं ने विधिवत मां भगवती को दूध से स्नान कराया। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सावन के सप्तमी या नवमी तिथि को माता की विधिवत दूध से स्नान कराने के बाद पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि ऐसे करने से गांव में अच्छी पैदावार होती है। गांवों में लोग खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं। आज ही नहीं बल्कि यह परंपरा वर्षों पुरानी है। पूर्वजों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है, जिसे अब भी लोग इस मान्यता को मान रहे हैं। सेवानिवृति शिक्षक नारायणराम दांगी ने बताया कि माता से हमारे पूर्वजों का पुराना नाता रहा है, मां भगवती का आशीर्वाद हमारे गांव पर हमेशा रहा है यही कारण है कि पुरानी मान्यताओं...