दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सदर प्रखंड के गौसाघाट स्थित कमला नदी में बुधवार को 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। मंगलवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ वहा जुटने लगी थी। बुधवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालु कमला मैया का जयकारा लगाते हुए नदी में स्नान कर पुण्य के भागी बने। स्नान करने के बाद लोग लोग नदी तट पर स्थित महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर पूरे परिवार के सुख शांति की कामना की। अधिकतर लोग मंगलवार की देर शाम से ही टेंपो एवं चार चक्का रिजर्व कर वहां पहुंचे थे। बुधवार की सुबह भी कई ट्रेन से हजारों श्रद्धालु दरभंगा स्टेशन पहुंचे। दरभंगा स्टेशन से लेकर गौसा घाट तक टेम्पु सवार व पैदल आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला का नजारा लग रहा था। गौसाघाट में प्रतिवर्ष कार्तिक वह माघी पूर्णिमा में स्नान क...