गाज़ियाबाद, अप्रैल 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की गई। रामनवमी पर श्रद्धालुओं ने घरों में कंजक भोज कराकर व्रत का उद्यापन किया। कंजक भोज में श्रद्धालुओं ने कन्याओं को गिफ्ट और दक्षिणा दिए। रविवार को मंदिरों में राम चरित्र मानस और सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। शहर में जगह-जगह भंडारा लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। रामनवमी पर रिववार को श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ अपने व्रतों का समापन किया और कंजकों को भोजन कराया और उन्हें दक्षिणा देकर विदा किया। इसके अलावा श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर एवं देवी मंदिर में कन्या पूजन किया गया। देवी मंदिर के महंत गिरिशा नन्द गिरि महाराज ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के बाद छोटी कन्याओं को बुलाया और विधि विधान से पूजा कर उन्हें प्रसाद परोसा। इसी...