हरिद्वार, फरवरी 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ से लौटने पर महामंडलेश्वर बाल संत स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने आश्रम में जाकर उनका स्वागत किया। महामंडलेश्वर बाल संत स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या पर सरकार और प्रशासन की तारीफ कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। नरेश शर्मा ने कहा कि गुरु के चरणों में ही सच्ची भक्ति होती है और गुरुजनों के आशीर्वाद से ही मानव जीवन और समाज का कल्याण होता है। इस अवसर पर नरेश शर्मा, अनिल सती, ममता सिंह, संजू नारंग, खालिद हसन, रविंद्र सिंह, और अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...