बागपत, जनवरी 8 -- बिनौली। बिनौली के श्री दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को जैन साध्वी आर्यिका पूर्णमति माता के सानिध्य में भगवान नेमिनाथ विधान हुआ। जिसमें श्रद्धालुओं ने अष्ट द्रव्यों से भगवान नेमिनाथ की पूजा अर्चना की। पंडित दीपक शास्त्री के निर्देशन में सर्व प्रथम भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक, शांतिधारा और देव-शास्त्र-गुरु की पूजा की। साथ ही अष्ट द्रव्यों से भगवान नेमिनाथ की पूजा-अर्चना की और सामूहिक उच्चारण करते हुए मोक्ष कल्याणक निर्वाण लड्डू भगवान के चरणों में अर्पित कर 22 दीपों से भगवान की महाआरती की गई। इस अवसर पर जैन साध्वी ने कहा कि भगवान नेमिनाथ विधान करने से सुख-शांति मिलती हैं, वह जीवन त्याग, अहिंसा और वैराग्य का प्रतीक हैं। विधान में सत्यप्रकाश गोयल, कमल जैन, नीरज जैन, अंकुर जैन, आशीष जैन, संयम जैन, दीपक जैन, पीयूष जैन आदि उपस...