संभल, मई 28 -- जनपद में मंगलवार को अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भोर से ही श्रद्धालु स्नान के लिए घाटों पर पहुंचने लगे। गंगा में पवित्र स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विधिवत मां गंगा की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। दोपहर तक गंगा घाटों पर हर-हर गंगे के जयकारे गूंजते रहे। जनपद के प्रमुख गंगा घाट जैसे सिसौना डांडा, हरिबाबा बांध, सांकरा घाट, साधूमणि और असदपुर घाटों पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी गई। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था। स्नान और पूजा के बाद श्रद्धालु घाटों पर कुछ समय रुक कर भजन-कीर्तन में भी शामिल हुए। दोपहर तक गंगा घाटों पर हर-हर गंगे और गंगे माता की जय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु घाटों पर पूजा सामग्री के साथ पहुंचे और मां गंगा को पु...