धनबाद, मई 4 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। कोनारटांड़ में शनिवार को सूर्याही पूजा पारंपरिक ढंग से मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ अखाड़ों में भगवान सूर्य के आराधना से हुआ। मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। पूजा अर्चना की। खुशहाली की कामना की। बलि व प्रसाद वितरण हुआ। इसके अलावे रघुनाथपुर, ढांगी, बंदरचुआ, निपनिया, जगदीश, दोलाबड़ आदि गांव में भी सूर्याही पूजा पारंपरिक ढंग से मनाई गई। अंकित महतो, मिंटू महतो, धीरेन महतो, मिथुन महतो, विद्याधर महतो, निर्मल महतो, युद्धिष्ठिर महतो, शंकर महतो, प्रभु दयाल महतो, ललीत महतो, वकील महतो, लालमोहन महतो आदि मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...