बक्सर, जनवरी 29 -- केसठ। मौनी अमावस्या को लेकर प्रखंड के विभिन्न नदियों, तालाबों व नहरों में बुधवार को श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने तिल और गर्म वस्त्रों का दान भी किया। इसके बाद पूर्वजों को याद करते हुए स्नान कर घर परिवार में खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने अहले सुबह पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए बक्सर के लिए भी प्रस्थान किए। जहां मौन स्नान किया। पंडित जनार्दन तिवारी ने बताया कि मौनी अमावस्या पर तिल, गर्म वस्त्र दान करने का विशेष महत्व है। पितृ शांति के लिए भी गंगा स्नान किया जाता है। भूखे को अन्न और प्यासे को पानी दिए जाने का भी मौनी अमावस्या पर खास महत्व है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर अपने परिवार व समाज के लिए मंगल कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...