प्रयागराज, फरवरी 16 -- संगम स्नान के बाद रविवार दोपहर एक बजे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी। प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर यात्रियों का सैलाब ऐसा था कि स्पेशल ट्रेन के डिब्बों में गेट से लेकर बाथरूम तक खचाखच भीड़ भरी थी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान लगातार सीटी बजाकर और लाउडस्पीकर के जरिए यात्रियों को नियंत्रित करने में जुटे थे। प्लेटफॉर्म किनारे खड़े लोगों को हटाया जा रहा था, वहीं गेट पर लटके यात्रियों को अंदर भेजने की कोशिश की जा रही थी। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन और आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर नीचे बैठे यात्रियों को तत्काल हटाना शुरू किया। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हर ट्रेन के आते ही अफरातफरी का माहौल बन जाता। प्लेटफॉर्म पर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन के रुकते ही लोग धक्का-मुक्की कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।...