काशीपुर, मई 29 -- काशीपुर/जसपुर। केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का काशीपुर व जसपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने समिति एवं सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सरल, सुगम यात्रा करवाना उनका प्रमुख उद्देश्य है। गुरुवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ.एमपी सिंह के कार्यालय पर पहुंचे हेमंत द्विवेदी का भाजपाइयों ने स्वागत किया। केदारनाथ, बदरीनाथ यात्रा के बारे में जानकारी ली। अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष यात्रा के लिए लगभग 36 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा को आने वाले श्रद्धालुओं को सरल, सुगम यात्रा करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि पीएम व सीएम की देखरेख में भव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा है। उन्होंने भाजपाईयों को भी चार ध...