प्रयागराज, जनवरी 23 -- संगम में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के लिए इस बार यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं रही। प्रयागराज जंक्शन पर उतरते ही उन्हें एलईडी स्क्रीन पर एक अलग ही रोजगार, आजीविका और आत्मनिर्भरता का संदेश मिला। रेलवे ने स्टेशन परिसर को जागरूकता के मंच में बदल दिया है, जहां 'वीबी-जी राम जी' मिशन से जुड़े वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। रेल मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में मेला अवधि के दौरान खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को लक्ष्य बनाया गया है। स्टेशन परिवार में प्रवेश द्वार, कांनकोर्स और प्लेटफार्मों पर लगी स्क्रीन पर चल रहे वीडियो श्रद्धालुओं को यह बता रहे हैं कि सरकार गांव, किसान और श्रमिक के लिए किस तरह रोजगार और आजीविका की गारंटी दे रही है। उत्तर ...