देवघर, अगस्त 8 -- जसीडीह। श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने जसीडीह-मधुपुर-झाझा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों सहित पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 9 स्टेशनों पर 14 एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। यह सुविधा 7 अगस्त और 11-12 अगस्त 2025 को लागू होगी। अस्थायी ठहराव जिन स्टेशनों पर दिए गए हैं, उसमें अक्षयवट राय नगर, दुबहा, कर्पूरीग्राम, नारायणपुर अनंत, नयागांव, सिहो, सिलौत, सोनपुर और तेघरा शामिल है। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। रेलवे द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर- 13105/13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस का ठहराव अक्षयवट राय नगर और नयागांव पर होगा। ट्रेन नंबर- 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस दुबहा, नारायण...