कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में बढ़ी भीड़ को देखकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। स्नानार्थियों की भीड़ आने वाले स्नान पर्वों पर प्रयागराज में अनियंत्रित न हो इसके लिए जिले में बनाए गए पार्किंग स्थलों पर सभी सुविधाएं मुस्तैद रखने का निर्देश डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मातहतों को दिया है। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में भीड़ अनियंत्रित होने के बाद जिले की सीमा से स्नानार्थियों को आगे जाने से रोक दिया गया था। इस दौरान उन्हें कानपुर व चित्रकूट की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों पर रोका गया। अचानक भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने पर डीएम ने देर शाम पार्किंग स्थलों का निरीक्षण भी किया था। गुरुवार को उन्होंने आगामी स्नान पर्व बसंत पंचमी, अचला सप्तमी व माघी पूर्णिमा व महाशिवरात्रि ...