उरई, जनवरी 21 -- जालौन। औरैया रोड स्थित सतीशचंद्र मिश्रा के आवास पर साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा में व्यास ने ध्रुव चरित्र का वर्णन कर भक्ति, तप और दृढ़ संकल्प का महत्व समझाया। कथा में अनिल त्रिपाठी महाराज ने कि ध्रुव की कथा मानव जीवन में अडिग विश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की अद्भुत मिसाल है। ध्रुव को अल्प आयु में ही अपमान और पीड़ा का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने निराश होकर भक्ति का मार्ग नहीं छोड़ा। माता सुनीति के मार्गदर्शन में ध्रुव ने भगवान विष्णु की आराधना का संकल्प लिया और कठोर तपस्या प्रारंभ की। उनकी तपस्या इतनी कठिन थी कि देवता भी विचलित हो उठे, लेकिन ध्रुव अपने लक्ष्य से डिगे नहीं। ध्रुव ने बाल्यावस्था में ही यह सिद्ध कर दिया कि यदि मन में दृढ़ विश्वास और ईश्वर के प्रति आस्था हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। भगवान विष्णु ने ...