बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अब द्वादश महालिंगेश्वर मंदिर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। लंबे समय से निर्माण की राह देख रहे मंदिर मार्ग को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। धर्मार्थ योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 5 किलोमीटर लंबा और 5.5 मीटर चौड़ा सड़क मार्ग तैयार करेगा। बताते चलें कि द्वादश महालिंगेश्वर मंदिर मार्ग की खस्ता हालत और कम चौड़ी सड़क होने के चलते श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती थी। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की मांग पर सरकार ने इस सड़क के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। विभाग ने निर्माण की रूपरेखा तैयार कर ली है और टेंडर प्रक्रिया...