देवघर, जुलाई 3 -- देवघर कार्यालय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को निजी अस्पताल प्रबंधन व डॉक्टरों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव के साथ बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से निजी अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श करते सभी के सुझावों से अवगत हुए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सुझावों पर आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि राज...