प्रयागराज, मार्च 6 -- प्रयागराज अभिषेक मिश्र डिजिटल महाकुम्भ के अभिनव प्रयोग को अब प्रयागराज मेला प्राधिकरण और आगे बढ़ाने जा रहा है। अब संगम क्षेत्र के सभी तीर्थ पुरोहितों की सूची प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट http://kumbh.gov.in/ पर उपलब्ध होगी, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु सही व्यक्ति के संपर्क में आ सकें और उन्हें ठगा न जा सके। इस क्रम में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सभी तीर्थ पुरोहितों की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। मेला प्राधिकरण की एक टीम को लगा दिया गया है, जो इसे वेबसाइट पर अपलोड कर रही है। इसमें तीर्थ पुरोहित का नाम, उनका मोबाइल नंबर, किस क्षेत्र के तीर्थ पुरोहित हैं और अगर मिला तो निशान भी अपलोड किया जाएगा। यह है उद्देश्य तमाम श्रद्धालु यहां आते हैं तो कई बार गलत लोगों के संपर्क में आ जाते हैं। ऐसे में तीर्थ क...