सिद्धार्थ, दिसम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर। नगर पालिका सभागार में चल रहे रामकथा में सोमवार की रात अयोध्या से आए कथावाचक पंडित देव कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को रामचरित मानस की चौपाई से जीवन की महत्वपूर्ण सीख दी। उन्होंने कहा कि राजा दशरथ भलीभांति जानते थे कि श्रीराम कोई साधारण बालक नहीं बल्कि स्वयं नारायण हैं, फिर भी भगवान ने पुत्र धर्म को श्रेष्ठ माना और सदैव विनम्रता का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी कार्य की शुरुआत माता-पिता और गुरुजन के आशीर्वाद से ही करनी चाहिए, क्योंकि वही भगवान के सबसे प्रत्यक्ष स्वरूप हैं। इस अवसर पर सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, विजय कुमार सिंह, अजय कुमार पांडेय, उमेश चंद्र मिश्र, मनोज दुबे, दिनेश तिवारी, सुमित श्रीवास्तव, अजय कसौधन, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, फतेह ...