अल्मोड़ा, जुलाई 28 -- सावन मास में विभिन्न जगहों पर बैसियों का आयोजन किया जा रहा है। हाट गांव में भक्त कालीखोली स्थित थरप की धूनी में हरज्यू की बैसी में बैठे हैं। सोमवार को बैसी के 11 वें दिन बैसी स्थल से ढोल नगाड़े निशानों के साथ जयकारे करते हुए भक्त विभांडेश्वर मंदिर पहुंचे। त्रिवेणी पर भक्तों को स्नान कराने के बाद जागर का हुआ। यहां पूर्व नपं अध्यक्ष अनिल चौधरी, गिरीश साह, गिरीश चौधरी, सुधीर मठपाल, राजेंद्र मठपाल, विमल साह, केपीएस अधिकारी, हेम मठपाल, नंदन सिंह, नीरज साह, विनोद काण्डपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...