पटना, दिसम्बर 24 -- दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंहजी के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर तख्त साहिब और आसपास के इलाकों को सतरंगी बल्बों से सजाया गया है। गुरुजी की नगरी जगमग कर रही है। प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचने लगा है। मालसलामी स्थित ओपी साह सामुदायिक भवन में श्रद्धालुओं के रिहाईश की व्यव्स्था की गयी है। प्रकाश पर्व को लेकर पंज प्यारों की अगुवाई में तख्त साहिब से निकाली जा रही प्रभातफेरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। श्रद्धालु गुरुघर से निकल शबद कीर्तन करते हुए अशोक राजपथ के रास्ते हरिमंदिर गली,काली स्थान चौकशिकारपुर, दीरा पर होते हुए कचौड़ी गली के रास्ते वापस गुरुघर लौटे। बुधवार को प्रभातफेरी हांडी साहिब गुरुद्वारा, दानापुर जाएगी। बुधवार को गायघाट गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा जाएगा। तख्त साहिब से ...