गिरडीह, मई 6 -- बगोदर। बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो महायज्ञ में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ यज्ञशाला का परिक्रमा करते दिख रहे हैं। उनके साथ यज्ञ कमेटी के सचिव टेकलाल चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य लोग परिक्रमा करते दिख रहे हैं। दरअसल, बगोदर के बेको में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से भव्य पंच शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और यज्ञशाला की परिक्रमा कर रहे हैं। इस निमित विधायक नागेन्द्र महतो महायज्ञ के सातवें दिन मंगलवार को महायज्ञ में शामिल हुए और यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए भगवान के दरबार में मत्था टेका और इलाके की तरक्की और खुशहाली की कामना की। इतना ही नहीं मंदिर निर्माण की पहल और निर्माण कार्य में महत्व...