बक्सर, अगस्त 14 -- कई निर्णय श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम मंदिर में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक फोटो संख्या-16 कैप्सन- गुरुवार को ब्रह्मपुर मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करते एसडीओ राकेश कुमार। रघुनाथपुर, एक प्रतिनिधि। बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक हुई। इसका मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के साथ चढ़ावा को लेकर होने वाले नोंक-झोंक के साथ श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया। एसडीओ ने सख्त लहजे में कहा कि पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालु से जोर-जबरदस्ती करने पर हर हाल में रोक लगनी चाहिये। हालांकि, मंदिर में चढ़ावा उतारने वाले पंडा समाज के लोगों को कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने, मंदिर में धूप बत्ती नहीं जलाने ...