नई दिल्ली, फरवरी 20 -- अयोध्या में श्रद्धालुओं के वाहन में ट्रक से टक्कर मार कर भाग रहे चालक को रोकने पर नशे में धुत ट्रक चालक और सहचालक ने सड़क पर पुलिस से हाथापाई और गाली गलौज की। जब पुलिस कर्मियों ने ट्रक सहित चालक को थाने ले जाने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस की बाइक पर ही ट्रक चढ़ा दी। मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को थाने ले गई। थाने पर भी दोनों आरोपियों ने ड्रामा किया। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपितों का शांति भंग में चालान कर दिया। मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार का है। बाहर से जा रहे श्रद्धालुओं की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और तेज रफ्तार में बाजार से होते हुए हैदरगंज की तरफ भागने लगा। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। श्रद्धालुओं ने तत्काल 112 डालकर पुलिस को सू...