सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला में श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सुविधा के लिए 03527-03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष ट्रेन का संचालन 14 फेरों के लिए किया जा रहा है। यह ट्रेन आसनसोल से 28 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन तथा गोरखपुर से 29 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रतिदिन चलाई जा रही है। मेला विशेष ट्रेन के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से नए ठहराव के साथ संशोधन किया गया है। ट्रेन नंबर 03527 आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी आसनसोल से रात के 9.00 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह होते हुए दूसरे दिन झाझा, जमुई, किऊल, लक्खीसराय, मनकठा, डुमरी हाल्ट, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, अथमलगोला, बख्तियारपुर, खुसरुपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, ...