सुल्तानपुर, फरवरी 12 -- मोतिगरपुर,संवाददाता महाकुंभ में संगम स्नान कर अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दियरा पावर हाउस परिसर में सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय व प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में भंडारा की व्यवस्था की गई। भूखे प्यासे श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण कर अच्छे कार्यों के लिए आयोजकों की सराहना की। बुधवार को दियरा पावर हाउस परिसर मे सुबह से सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय, प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित भंडारे में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की दिनभर सेवा भाव में लग रहे सड़क मार्ग से अन्य प्रदेशों के गुजर रहे वाहनों को रोक कर श्रद्धालुओं को भोजन कराया । सदर विधायक ने स्वयं श्रद्धालुओं को भोजन परोसा और सेवा कार्य में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए शुभ अवसर है, जब अन्य प...