सिमडेगा, नवम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को रामरेखाधाम में बैठक हुई। बैठक में रामरेखाधाम विकास समिति के भी पदधारी एवं सदस्य उपस्थित थे। बैठक में प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण रामरेखा धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीसी ने कहा कि इस वर्ष पहली बार आयोजित राजकीय महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची, जिसके चलते कुछ परेशानी हुई। डीसी ने कहा कि इन्हीं परेशानियों को दूर करते हुए आने वाले वर्षो में धाम आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराना ही प्रशासन का उददेश्य है। बैठक में पार्किंग व्यवस्था बढ़ाने, श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने, विद्युत, नेटवर्क, संचार तथा पेयजल व्यवस्था को मजबुत करने पर चर्चा की गई। बैठक में समिति के पदधारियों न...