प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। किसी को गंगा आरती बैक ग्राउंड वाला फोटो फ्रेम लुभा रहा है तो किसी को त्रिवेणी महाकुम्भनगर की तंबुओं की नगरी वाले। मेला क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित केंद्रीय डाकघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ऐसे ही महाकुम्भ स्मृति वाले फोटो फ्रेम बनाकर दिए जा रहे हैं। इसमें की-रिंग और पेन भी शामिल हैं। इसके लिए श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में केंद्रीय डाकघर की स्थापना यहां आने वाले श्रद्धालुओं को डाक से जुड़ी सेवाओं की जानकारी और सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। सेवाओं का लाभ लेने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की फोटो खींची जा रही है। उसे फ्रेम कर दिया जा रहा है। एग्जीक्यूटिव हिमांशु त्रिपाठी श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय डाकघर के सब ...