मिर्जापुर, सितम्बर 26 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कोन मीनाक्षी सिंह ने मां विंध्यवासिनी के श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए चील्ह चौराहे पर विशाल भंडारा का आयोजन किया। यह नौ दिनों तक चलेगा। नवरात्र के पांचवे दिन शुक्रवार को समाजसेवी अनिल सिंह, पूर्व छात्र नेता रणजीत सिंह व प्रफुल्ल कुमार सिंह ने चील्ह चौराहे पर मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर भंडारे का शुभारंभ किए। पं. विनोद पांडे द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना के साथ आरती कराई गई ।तत्पश्चात समाजसेवी अनिल सिंह, रणजीत सिंह प्रफुल्ल कुमार सिंह के द्वारा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुरुआत कराया। अनिल सिंह ने बताया कि दूर दराज से आ रहे मां विंध्यवासिनी के दर्शनार्थियों के लिए भंडारा कर...