गढ़वा, सितम्बर 25 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर औद्योगिक नगरी से विख्यात भवनाथपुर के टाऊनशिप में सेल की भूमि पर स्थापित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर भक्ति और आस्था का केंद्र है। यहां 50 वर्षों से शारदीय और वासंतिक नवरात्र में मंदिर परिसर में विशेष अनुष्ठान होता आ रहा है। जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। मंदिर परिसर में माता अष्टभुजी दुर्गा मंदिर के अलावे, सूर्य मंदिर, राधा- कृष्ण मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, शनि देव मंदिर सहित नवदुर्गा स्थापित हैं। जहां पर सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मालूम हो कि वर्ष 1975 से लगातार मंदिर परिसर में पूरे उल्लास के साथ दुर्गा पूजा होता आ रहा है। यह पूरे क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र है। वर्ष 1975 से लेकर 1997 तक मिट्टी से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पू...