प्रयागराज, जनवरी 5 -- माघ मेला के दौरान यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयाग रेलवे स्टेशन पर फूड वैन की शुरुआत की गई है। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की ओर से यह नई सुविधा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में है। फूड वैन के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उचित दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे स्टेशन परिसर में ही यात्रियों को भोजन और जलपान की सुविधा से सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...