प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। रेलवे ने महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए आज झूंसी से विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी झूंसी से 12:45 बजे चलाई जायेगी। 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी रामबाग से सुबह सात बजे चली। दूसरी 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी रामबाग से शाम साढ़े चार बजे चलाई जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन से नॉन स्टॉप ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...