सहारनपुर, जुलाई 12 -- सहारनपुर कांवड़ मेले के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला पंचायत सहारनपुर द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही हैं। शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर से जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने आठ मोबाइल लाइट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन रात्रि में विभिन्न मार्गों पर तैनात रहकर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला पंचायत द्वारा मार्ग संख्या एक, दो और तीन पर प्रकाश, पोर्टेबल शौचालय, बैरिकेडिंग, स्वागत द्वार, सजावट तथा नौगजा पीर से गागलहेड़ी तक डिवाइडर की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य हंसराज गौतम, रामेंद्र राणा, मुकेश चौहान, चौ. वेसर अली, ममता चौधरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र चौधरी, अपर मुख्य अधिकारी चंद्रवीर सिंह, अभियंता मुकेश कुमार, कर अधिकारी सतेंद्र कुमार आदि रहे।

ह...