उन्नाव, दिसम्बर 20 -- शुक्लागंज, संवाददाता।मिश्रा कॉलोनी के सामने गंगा नदी में रुक-रुक कर हो रही कटान से कई घाट बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। कटान के कारण घाटों का स्वरूप बिगड़ गया है, जिससे नित्य स्नान करने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा तट तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर गंगा किनारे सीधा उतरना जोखिम भरा हो गया है। स्थिति को देखते हुए घाट के पंडा स्वयं आगे आए हैं। वे फावड़े की मदद से अस्थायी सीढ़ियां बनाकर श्रद्धालुओं के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से गंगा तट तक पहुंच सकें और स्नान-पूजन कर सकें। पंडाओं का कहना है कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, लेकिन कटान के चलते घाट तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। कई बुजुर्ग और...