गंगापार, जनवरी 30 -- महाकुम्भ मौनी अमावस्या स्नान के मौके पर प्रयागराज भदोही सीमा बंद कर दी गई थी। जाम की वजह से कई श्रद्धालुओं ने गांव, स्थानीय ढाबों, मंदिरों व खुली जगहों पर ही अपना अस्थाई आशियाना बनाया। घर आए मेहमानों की खातिरदारी में ग्रामीणों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ग्रामीण श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता कर महापुण्य के भागी बने। मौनी अमावस्या की रात जमशेदपुर, धोकरी, भेस्की, सैदाबाद, हरीपुर सहित सड़क किनारे बसे गांवों में हजारों लोग सड़क किनारे खाली जगहों, ढाबों व मंदिरों में रुके थे। स्थानीय राजकुमार यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान रामा यादव सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता की गई। मंदिर परिसर की सफाई, पानी, चटाई व हर संभव सहायता ग्रामीणों द्वारा श्रद्धालुओं को दी गई। नेपाल कोशी के मनोज यादव ने बताया कि वह म...