हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। एक दिन पहले तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग, कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया था। वन प्रभाग ने क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कई और मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं की आवाजाही को फिर से बहाल कर दिया। बता दें कि बीते सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग पर कई जगहों पर भू स्खलन हो गया था। कई जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी और सड़क पर पत्थर मिट्टी जमा हो गए थे। एक स्थान पर तो गहरी खाई की तरफ सड़क धंस गई थी। बारिश बंद होने के बाद वन प्रभाग ने युद्धस्तर पर क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कई और फिर से इस मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...