प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने माघ मेला 2026 को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार रेलवे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 मेमू ट्रेनों के संचालन की योजना बना रहा है, जो प्रयागराज को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी। इस बार पिछले माघ मेले की तुलना में दोगुनी भीड़ की संभावना है। ये मेमू ट्रेनें कानपुर, दिल्ली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर और मुंबई जैसे मार्गों पर चलेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनें मेले के बाद भी स्थायी रूप से चलाने पर विचार किया जा रहा है ताकि प्रयागराज का रेल नेटवर्क और मजबूत हो सके। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज गया है। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग, सं...