जमशेदपुर, जुलाई 7 -- जमशेदपुर। सावन में टाटानगर से गुजरने वाली आठ जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को 8 जुलाई से 31 अगस्त तक दिन बदलकर ठहराव दिया गया है। इससे टाटानगर इतवारी और बिलासपुर एक्सप्रेस मंगलवार से महादेवशाल स्टेशन पर रुकने लगेगी। जबकि, उत्कल, साउथ बिहार, इस्पात, संबलेश्वरी एक्सप्रेस अप-डाउन में हर रविवार और सोमवार को रुकेगी लेकिन टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस हर रविवार और मंगलवार को अप डाउन में रुकेंगी। ताकि, कोल्हान और ओडिशा के श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा के लिए महादेवशाल से आवागमन में दिक्कत नहीं हो। मालूम हो कि, सावन में झारखंड और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु रोज महादेवशाल पहुंचते हैं। इससे रेलवे सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा में मंदिर परिसर में टिकट केंद्र भी खोलता है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...