चतरा, अप्रैल 5 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी के तलहटी स्थित हटवारिया आरोग्य वन पार्क के समीप शनिवार को वन विभाग के द्वारा रामनवमी के मौके पर एक वितरण शिविर लगाया गया। जिसमें रामनवमी के मौके पर कौलेश्वरी आने वाले श्रद्धालुओं के बीच वन विभाग के द्वारा स्वच्छ पानी, चना गुड़ आदि का वितरण किया गया। पानी, गुड़ का वितरण वितरण डीएफओ राहुल मीणा एवं रेंजर सूर्य भूषण कुमार के द्वारा किया गया। वन विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए स्टॉल लगाया जाता है। वही मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालु आरोग्य पार्क का लुत्फ उठा रहे हैं और भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। आरोग्य वन पार्क चतरा जिला का सबसे बड़ा पार्क है जो पूरी तरह से सैलानियों के लिए तैयार हो चुका है। काफी संख्या में लोग प्रतिदिन पार्क में पहुंच रहे हैं। इस मौ...