देवघर, सितम्बर 29 -- दुर्गा पूजा के अवसर पर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को चाक- चौबंद रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। सोमवार महासप्तमी तिथि को प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पूजा समिति को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा बिसनपुर दुर्गा मंदिर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर सारवां, लखोरिया, बनवरिया व बधनी दुर्गा मंदिर सहित अन्य पूजा पंडालों में अशोक वृक्ष का वितरण श्रद्धालुओ के बीच किया गया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा व बीएओ बिजय कुमार देव सदलबल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...